बहराइच, अक्टूबर 13 -- बहराइच, संवाददाता। कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा समय में गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक स्नातक विधान परिषद क्षेत्र अंतर्गत जिले में कुल 1892 मतदाता पंजीकृत हैं। ब्लॉक स्तरीय अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाता सूची में स्नातक मतदाताओं को पंजीकृत करवाएं। जिलाध्यक्ष ने प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष से 50 मतदाता व समस्त जिला कार्यकारिणी से प्रत्येक को 25 मतदाता पंजीकृत करने का आवाह्न किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव हमजा शफीक, रवि श्रीवास्तव, चौधरी अब्दुल मुईद खान, शाहिद जमील खान, धर्मेंद्र चौधरी, शेख जकारिया शेखू, संतोष कुमारी, राधेश्याम गुप्ता, मुस्तकीम सलमानी, राम कुमार मिश्रा, इमरान खान, सादात अहमद, जगदीश सिंह, रामनरेश या...