बहराइच, अक्टूबर 12 -- विशेश्वरगंज । थाने के एक गांव से शनिवार को एक किशोरी का अपहरण हो गया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल हरकत में आते हुए उपनिरीक्षक श्री राधेश्याम यादव, मुख्य सिपाही अभिषेक गौड़, महिला सिपाही प्रिंयका यादव ने दबिश देकर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। नामजद आरोपी मंझौवा वनकट के गड़रहवा निवासी राकेश कुमार उर्फ महेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। किशोरी को महिला सिपाही की अभिरक्षा में मेडिकोलीगल को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...