बहराइच, अगस्त 13 -- बिछिया , संवाददाता। बिछिया हरखापुर मार्ग के जमुनिहा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी पर चिकित्सकों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया। दूसरे गंभीर घायल को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। सुजौली थाने के चहलवा के मंगलपुरवा गांव निवासी युवक सर्वेश (19) पुत्र कन्हई अपने साथी संतोष (18) पुत्र बेफई के साथ मंगलवार की रात को 9 बजे गिरिजापुरी पेट्रोलपंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था। इस दौरान गांव आते समय जमुनिहा गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस कर्मी एमटी मनमोहन वर्मा व पायलट प्रेम किशोर ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प...