बहराइच, अगस्त 27 -- बहराइच, संवाददाता। बसंतापुर स्थित राज्यभंडार गृह में 10 हजार क्विंटल के करीब अनाज घोटाले में दोषी पाए गए भंडार प्रबंधक समेत दोनों जिम्मेदारों को विभाग ने बर्खास्त भी कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट की ओर से बर्खास्तगी पर रोक लगा दी गई है। दो दिन पहले दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई तो विभागीय अधिकारी भी कोर्ट में प्रभावी पैरवी को लेकर दस्तावेज जुटाने में जुटे हैं। बहराइच- लखनऊ हाईवे के बसंतापुर में राज्य भंडार गृह हैं। इसकी क्षमता लगभग साढ़े आठ लाख कुंतल अनाज भंडारण की है। भंडारित अनाज के निगरानी की जिम्मेदारी एसडब्ल्यूसी की है। भंडारण से लेकर निकासी तक की जिम्मेदारी संभालने वाले विभाग के प्रबंधक समेत दो लोगों पर तैनाती के दौरान गरीबों के हिस्से के अनाज को ठिकाने लगाने का आरोप लगा था। क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से गठि...