बहराइच, अक्टूबर 27 -- बहराइच, संवाददाता। हुजूरपुर इलाके के भाठीकुंडा गांव में बाइक सवार हमलावरों ने ई रिक्शा से आ रहे पिता पुत्र पर बेरहमी से धारदार हथियार से हमला कर दिया। अधेड़ के सिर पर धावार किया है। हमलावर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। घायलों को चिरैय्या टांड़ सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हुजूरपुर थाने के भाठीकुंडा के मजरे भगोलेपुरवा निवासी राजेन्द्र प्रसाद पाठक (55) माता बदल पाठक और उनका बेटा सत्यम (25) अलग अलग ई रिक्शा रखे है। उसी को चलाकर परिवार की आजीविका चलाते है। रविवार शाम लगभग 7:30 बजे दोनों पिता पुत्र अपने अपने ई रिक्शा ले घर आ रहे थे। रास्ते में सत्यम ने जगराम की दुकान पर मसाला खरीदने को ई रिक्शा रोका। इसी दौरान बाइक सवार दो लोग राजेन्द्र प्रसाद को भददी गाली गलौज करने पर विरोध किया। तो हमलावरों ने उन पर...