बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। सिटकहना केशव जोत गांव में शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे खंभे से ढीले तार को कस रहे अधेड़ की तीन हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने एक नामजद सहित तीन के विरूद्ध केस दर्ज कराया है। देहात कोतवाली के सिटकहना केशव जोत गांव में शुक्रवार दोपहर श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने के विजयपुर सिंसवा के मजरे गोसाईपुरवा निवासी रामपुरी गोस्वामी पुत्र ननकऊ प्रसाद खंभे से लटक रहे बिजली के तार ऊंचा करने को कस रहे थे। इसी दौरान सिटकहना जोत निवासी नेब्बू लाल बेहना व दो अन्य पहुंचे। हमलावरों ने जानमाल की धमकी देते हुए डंडे व मुक्के, लात से जमकर पीट कर फरार हो गए। घायल को कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को भेजा। पुलिस ने नेब्बू बेहना सहित तीन को नामजद कर केस दर्ज किया गया ह...