बहराइच, अक्टूबर 11 -- बहराइच। विकासखंड हुजूरपुर एवं रिसिया में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में किशोरियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें सरकार के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मिशन शक्ति प्रभारी एस.आई. राजमन यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर बालिका लैंगिक समानता के प्रति जागरूक हो और समाज में समान अवसरों का लाभ उठाए। परिवार उनके कानूनी अधिकारों को जानें और उनका सही इस्तेमाल करें। यह जानकारी उन्हें समाज में सुरक्षित और सशक्त बनाती है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री, स्कूल प्रधानाचार्य और स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे...