बहराइच, जून 21 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के बशीरगंज स्थित बिजली उप केन्द्र के नाजिरपुरा बंजारी मोड़ फीडर लाइन में अंडर फाल्ट पर दो दिनों से आपूर्ति ठप होने पर लोगों का गुस्सा शुक्रवार की रात भड़क उठा। नाराज लोगों ने उपकेन्द्र पर धावा बोल दिया। लोगों ने नाराजगी जताई। रात डेढ़ बजे तक उपकेन्द्र पर लोग जुटे रहे। पुलिस समझाती रही, उसके बावजूद लोग डटे रहे। आरोप था कि दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। लोगों के घरों का पानी खत्म हो गया है। संकट पैदा हो गया है। इस बीच एआईएमआईएम नेता व हाईकोर्ट अधिवक्ता जूही रजा सिद्दीकी के पहुंचते ही काफी भीड़ जुट गई। बशीरगंज पुलिस चौकी प्रभारी ने उपकेन्द्र के आगे सीढ़ी से बैरिकेडिंग कर नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि रात लगभग 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो गई थी। भीषण गर्मी व बारिश के चलते शहर का मौसम ...