बहराइच, जून 19 -- बहराइच,संवाददाता। राज्य आयुक्त के सामने गुरुवार को श्रवण बधिर दिव्यांगजनों ने अपनी पीड़ा रखी। कहा कि अनावश्यक रूप से उन्हें केजीएमयू रेफर कर दिया जा रहा है। 90 फीसद ऐसे मामले सामने आने पर राज्य आयुक्त ने नाराजगी जाहिर किया। सीएमओ बहराइच व श्रावस्ती को सात दिनों में दिव्यांगजनों की समस्या निस्तारित करने की सलाह दी। 22 मामलों का मौके पर ही निस्तारण भी कराया है। कलेक्ट्रेट जनता दर्शन सभागार में मोबाइल कोर्ट लगी। राज्य आयुक्त प्रोफेसर हिमांशु शेखर झा व उपायुक्त ने दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनी। मोबाईल कोर्ट में अधिकतर प्रकरण श्रवण बधिर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र को लेकर सामने आये। दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए ओपीडी व अन्य माध्यमों से आने वाले दिव्यांगजनों को केजीएमयू लखनऊ को संदर्भित करने का मामला रखा गया। राज्य आयुक्त व उपायुक...