बहराइच, जून 19 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के मोहल्ला चिक्कीपुरा में घोड़े, लीद व नाद बनाकर अतिक्रमण की गई तीन गलियों को ईओ ने पुलिस के साथ पहुंचकर हटवाया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा करने पर कानूनी शिकंजा कसने की चेतावनी दी। ईओ प्रमिता सिंह, सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्र, प्रमोद कुमार व इंस्पेक्टर राकेश सिंह के साथ चिक्कीपुरा मोहल्ले में पहुंची। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि कुछ लोग घोड़ा बांधकर अनाधिकृत तरीके से नाद व लीद डंपकर तीन गलियों को बंद कर दिया गया है। इससे आवागमन ठप हो गया। मौके पर शिकायत सही मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई। सभी 16 घोड़ों को हटवाया गया। नाद तोड़कर अलग कराया गया। लीद भी हटवाकर गलियों को चालू करा दिया गया। ईओ ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...