बहराइच, जुलाई 15 -- बहराइच, संवाददाता। सड़क हादसों में मौते व घायल होने की घटनाएं थम नही पा रही है। दो थानों के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाए जाने पर घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि तीन घायलों को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। विशेश्वरगंज थाने के ललित नगर चौराहा के पास सोमवार रात तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक साईकिल सवार आ गए। अनियंत्रित बाइक साईकिल से टकराकर पलट गई। जिसके चलते साईकिल सवार विशेश्वरगंज थाने के ललित नगर के मजरे हवलदारपुरवा निवासनी 95 वर्षीय शिवरानी उर्फ जगरानी पत्नी लल्लन, उसका बेटा 35 वर्षीय राजेन्द्र, बाइक सवार, ललित नगर निवासी 22 वर्षीय अजय कुमार पुत्र प्रदीप कुमार घायल हो गए। घायलों को श्रावस्ती जिले के...