लखनऊ, नवम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। एक मृतका के स्थान पर दूसरी महिला दर्शा कर भूमि की वरासत दूसरे लोगों के नाम किए जाने के मामले में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित चार के विरूद्ध धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित की थाने में एफआईआर न होने पर कोर्ट की शरण लिए जाने पर पुलिस हरकत में आई है। प्रकरण हुजूरपुर थाने के भंगहा गांव का है। राम मिलन (70) पुत्र पियारे की मां रामरती की तीन वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। जिस पर रामरती की भूमि की वरासत उसके बेटे राम मिलन व हरिराम के नाम दर्ज होनी चाहिए। गांव के ही राम सेवक, रामराज, राम सहाय ने जालसाजी कर गांव के ही मृतक हुए भगौती की सगी रता पुत्री किशुन को रामरती व भगौती की पत्नी दर्शाकर, राम सेवक व राम सहाय के नाम वरासत दर्ज कराई गई है। रामरती का राम सेवक व राम सहाय से कोई रिश्ता सरोकार नही ...