बहराइच, सितम्बर 20 -- शारदीय नवरात्र आते ही मूर्तियों के निर्माण में कारीगरों की मेहनत और कला का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मूर्तिकार सधे हाथों से मिट्टी की मूर्तियों को जीवंत स्वरूप देने में जुटे हैं। मूर्तियों को आकार देने से लेकर उन्हें तैयार करने के साथ आर्थिकी संकट से भी जूझ रहे हैं। इन तमाम चुनौतियों के बीच ये मूर्तिकार आस्था के साथ मूर्तियों को रंग देने में हर साल पूरी शिद्दत के साथ जुटते हैं। उनका कहना है कि भले ही उनके हुनर पूरी तरह से तवज्जो नहीं मिल रही है, लेकिन मां की आस्था उनके जीविकोपार्जन को मजबूत कर रही है, लिहाजा तमाम चुनौतियों के बीच वह मां दुर्गा प्रतिमाओं को दो माह तक रुप,रंग, आकार देते हैं। शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर मां के भक्त तैयारियों में जुट गए हैं। मूर्तिकार...