बहराइच, जुलाई 15 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के इंदिरा स्टेडियम में दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। बॉक्सिंग में प्रिंस व आनंद ने खिताब जीता। तीरंदाजी में भी सूरज व अभिमन्यू ने अपनी चमक बिखेरी है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बहराइच सांसद डॉ आनंद गोंड ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कहा कि खेल से जुड़कर कैरियर बनाएं। यह व्यवहारिक, शारीरिक व मानसिक दृढ़ता के लिए भी बेहतर है। इंदिरा स्टेडियम में बालिका हॉकी में इंदिरा स्टेडिएम बनाम राजा रंजीत सिंह के मध्य खेला गया, जिसमें 2-0 से स्टेडियम ए विजयी रही। फुटबाल बालक में स्टेडियम बनाम खेलो इण्डिया सेन्टर के मध्य खेला गया।बॉक्सिंग बालक वर्ग में बेस्ट बॉक्सर प्रिन्स दूबे एवं मोस्ट प्रोमेक्सिंग बॉक्सर आनन्द कुमार के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीरन्दाजी 40 ...