बहराइच, जुलाई 16 -- बहराइच, संवाददाता । युवा सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड के प्रयासों से नानपारा व बलहा विधानसभा के लोगों की सुविधा को देखते हुए बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को नानपारा तक बढ़ाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो से वार्ता की गई थी। जिस पर अब मोहर लग गई है। इस निर्णय से नानपारा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को वाराणसी और अन्य शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी। सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने नानपारा व बलहा विधान सभा की जनता की मांग को समझते हुए रेल मंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा की थी। उनके प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को नानपारा तक बढ़ाया जा रहा है। इस निर्णय से नानपारा और बलहा विधानसभा के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्हें अब वाराणसी और अन्य शहरों तक पहुंचने के लिए अधिक सुविधाजनक और तेज़ सफर मिलेगा। जिससे उन...