बहराइच, जुलाई 16 -- नानपारा, संवाददाता। नानपारा नगर में परिवहन कर अधिकारी अवध राज गुप्ता द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें प्राइवेट स्कूलों के बसों को बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना फिटनेस व इंश्योरेंस के पाया गया। दो वाहनों को सीज कर दिया गया है। तीन दिन पूर्व परिवहन कर अधिकारी द्वारा सभी को फिटनेस के लिए कहा गया था। 15 जुलाई तक सुधार की डेड लाइन खत्म होने के बाद मंगलवार की भोर ताबड़तोड़ कार्य कार्यवाही से हड़कंप मच गया। सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक नानपारा,रूपईडीहा,मिहिपुरवा और बहराइच तक चालान तथा सीज की ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई है। तीन दिन पूर्व भी एक दर्जन कार्यवाही हुई थी। कुछ को कागज पूरा करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया था। परिवहन कर अधिकारी ने बताया कि यदि कोई प्राइवेट नंबर वाहन स्कूल में चलता पाया गया अथवा टैक्स नहीं जमा या फि...