बहराइच, जुलाई 16 -- बहराइच,संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ यूनिट के मुख्य विद्युत अभियंता संजय सिंघल मंगलवार को बहराइच रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से कराए गए विद्युत कार्यों की जांच किया। इसके बाद रिसिया, मटेरा व नानपारा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर विद्युतीकरण का जायजा लिया। सीआरएस से पहले पीसीई का निरीक्षण किया गया। सामने आई खामियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए ताकि ट्रायल सफल होने पर नानपारा तक ट्रेन संचालन को मंजूरी मिल सके। बहराइच- नानपारा अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो गया है। जिसका निरीक्षण करने के लि सीआरएस की टीम दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बहराइच पहुंच रही है। इसको देखते हुए मंगलवार को संजय सिंघल /प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर / पूर्वोत्तर रेलवे / गोरखपुर की ओर से बहराइच - नानपारा अमान परिवर्तन व रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण...