बहराइच, अगस्त 29 -- बरसात में जल भराव, गंदगी के कारण संक्रामक रोग अधिक फैलते हैं। इसका प्रमाण सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। सफाई व जलभराव को साफ करने लिए नगर पालिका व नगर पंचायतों में भी कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है। वार्डों की बेहतर साफ-सफाई न होने, फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव न होने से मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शहर के नौवागढ़ी घसियारीपुरा में पूरे साल लोग गंदगी व जलभराव की समस्या से जूझते हैं। वहीं पयागपुर नगर पंचायत के गली मोहल्ले कूड़े कचरे से पटे पड़े हैं। जिसके कारण संक्रामक रोग फैल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। निजी अस्पताल भी मरीजों से भरे हैं। कूड़े के ढेर और चारों ओर फैली गंदगी संक्रामक रोग फैलने का प्रमुख कारण है। कूड़ा...