लखनऊ, दिसम्बर 26 -- विभिन्न ब्रांडों की नकली शराब बरामद आबकारी व जरवलरोड पुलिस की दबिश में एक को नामजद कर केस बहराइच, संवाददाता। आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की दबिश में जरवल स्थित कंपोजिट शराब दुकान पर विभिन्न ब्रांडों की नकली अंग्रेजी शराब बरामद की गई। एक को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग के निरीक्षक विपिन कुमार, आदित्य कुमार, विमल कुमार वर्मा व टीम ने जरवल में कंपोजिट दुकान पर दबिश दी। दुकान से ब्लेडंर्स प्राइड, रायल स्टैग सुपरीयर व्हिस्की, इंपीरियल ब्ल्यू, 8 पीएम स्पेशल ग्रेन व्हिस्की, आइकानिक व्हाइट, मेकडावेल नम्बर वन ओरिजनल व्हिस्की के नकली शराब बरामद की गई। कुल 19.675 लीटर शराब बरामद की गई। दुकान सेल्समैन रूपईडीहा थाने के सरवन तारा निवासी दिव्यांश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...