बहराइच, जुलाई 18 -- कैसरगंज। एसडीम अखिलेश कुमार सिंह ने बाढ़ व कटान प्रभावित क्षेत्र नासिरगंज का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना। एसडीएम ने बताया कि उन्हें कटान होने की सूचना मिली थी, लेकिन कोई कटान नहीं हुई है। बताया कि यिद कटान में नुकसान होता है तो उसकी हर संभव सहायता की जायेगी। उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए तहसील क्षेत्र में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। लेखपालों को 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिये गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...