बहराइच, जुलाई 18 -- जरवलरोड, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे के चीनी मिल तिराहे के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक सांड़ आ गया। उसे बचाने की कोशिश में अनियंत्रित बाइक सांड़ से टकराकर पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार फौजी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। मददगार बनी पुलिस ने तत्काल घायल को एंबुलेंस से मुस्तफाबाद सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। गोंडा जिले के बालपुर निवासी उदय प्रताप सिंह(33) पुत्र राजेंद्र सिंह सेना में तैनात है। गुरुवार देर रात वह बाइक से अपने मित्र से मिलने गोंडा जा रहे थे। जरवलरोड के चीनी मिल तिराहे के पास बीच मार्ग पर अचानक आवारा सांड़ आ जाने से वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। फौजी जवान के घायल होने की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक राहुल सिंह, ...