बहराइच, जुलाई 18 -- बहराइच, संवाददाता। दरगाह इलाके के सगरा गांव में शुक्रवार सुबह तालाब में अधेड़ का शव उतराता मिला। तालाब में मछली पालन किया गया था। तालाब की रात में रखवाली को अधेड़ गया था। सुबह शव देख गांव में सनसनी फैल गई। परिजन तालाब पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। लाश को तालाब से निकलवाया गया। तहकीकात के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। दरगाह थाने के सुतरौली के मजरे उधरना निवासी कनछेद(62) पुत्र भोंदू पड़ोस के गांव सगरा स्थित तालाब की रात में रखवाली करते थे। वह रोजाना की तरह रात मे घर आए और भोजन कर तालाब की रखवाली को चले गए। सुबह जब काफी देर बाद भी वह घर नही आए तो परिजन उन्हे बुलाने को घर से निकलते, उसी दौरान पता चला कि कनछेद का शव तालाब में उतरा रहा है। रोते...