बहराइच, जुलाई 18 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के विभिन्न इलाकों में नदियों और नहरों में लापता होने वाले दो बच्चों और युवती का पता नहीं चल सका। परिजन बेचैन हैं। उम्मीद टूट रही है। महसी में आठ दिन पूर्व सरयू में बहकर लापता बालिका, पयागपुर के मलांवा गांव में नहर में मंगलवार शाम छलांग लगाने वाली युवती, मुर्तिहा के मंझरा के ललतूपुरवा में घाघरा मे मंगलवार शाम बहकर लापता बालक रेस्क्यू अभियान में नही मिले है। इन तीनो परिवारो में बैचेनी का माहौल है। इन्हे क्रूर धाराओं ने निगल लिया है। हालांकि रेस्क्यू में लगे जवान उन्हे तलाश रहे है।लोग उम्मीद छोड़ चुके है। इसकी वजह नदियों में मगरमच्छों का बढ़ा कुनवा भी एक वजह माना जा रहा है। मिहींपुरवा संवाद के अनुसार मुर्तिहा कोतवाली के मंझरा के मजरे ललतूपुरवा में बुधवार दोपहर एक बजे सात वर्षीय सूरज पुत्र रामू निषा...