बहराइच, अप्रैल 22 -- बहराइच, संवाददाता। एसपी रामनयन सिंह ने कर्त्तव्य परायणता में शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से चार पुलिस चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दो निरीक्षकों व 17 दरोगाओं को इधर से उधर तबादले किए है। स्वाट की नई टीम गठित की गई है। एसपी रामनयन सिंह ने दरगाह थाने की जीजीआईसी चौकी प्रभारी अयोध्या सिंह, गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी शिवम कुमार कनौजिया को कर्त्तव्य परायणता में शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने देहात कोतवाली की तिकोनी बाग पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार जायसवाल, जिला कारागार पुलिस चौकी प्रभारी शिवम कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। नगर कोतवाली में तैनात निरीक्षक अपराध राम प्रकाश यादव को प्रभारी निरीक्षक यातायात की...