घाटशिला, अगस्त 14 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बड़शोल थाना क्षेत्र के बड़ाअर्जुना स्थित पांडे ढाबा के समीप एनएच-49 पर बुधवार की शाम अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उपचार के लिए बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। सीएचसी में डॉ सुराई मार्डी व उनकी टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। सिर एवं कमर में गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर उपचार के लिए बारीपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से बारीपदा ले गए। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चालक भूतिया पंचायत अंतर्गत गाड़ाडीही गांव निवासी पेले मंडी (45) कुछ काम से जगन्नाथपुर गए हुए थे। काम समाप्त कर अ...