कटिहार, अप्रैल 17 -- सालमारी, एक संवाददाता। सालमारी पंचायत अन्तर्गत बहरखाल वार्ड नं 14 बीन टोली गांव में 25 वर्षीय विवाहिता प्रियंका देवी नामक महिला का शव फंदे में लटका मिला। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही लोगों की जुट गयी। घटना के बाद मृतिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतिका के परिजनों ने बताया कि प्रियंका के शव को फंदे से लटका देखकर सब कोई सदमे में है। सालमारी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष हरेराम साहू ने बताया कि बुधवार के सुबह गांव से फोन पर सूचना मिली के विवाहित महिला फंदे से लटकी हुई है। दल-बल के साथ मामले की जांच की गई। घटनास्थल पहुंच कर परिजनों का बयान दर्ज किया। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण बताया जा सकता है। घटना में जो भी दोषी होगा कार्रवाई...