सुल्तानपुर, मई 19 -- कुड़वार, संवाददाता। कुड़वार-अलीगंज मार्ग पर बहमरपुर में दो समुदायों के बीच चल रहे जमीनी विवाद में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए उप निरीक्षक की तहरीर पर 17 नामजद व बीस से बाइस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बहमरपुर में वारिस अली और दातालाल व मोहनलाल कोरी के बीच भूमि विवाद चल रहा है। शनिवार को दातालाल कोरी की तरफ से आयोजित रामचरित मानस पाठ के बाद हवन के उपरांत विवादित जमीन पर हवन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना पर कई थानों की पुलिस, एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी,सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने दोनों पक्षों को हटाकर माहौल शांत कराया। उपनिरीक्षक अम्बरीष कुमार पाठक की तहरीर के अनुसार वह हमराहियों को साथ भ्रमण कर रहे थे तभी बहमरपुर गांव में आबादी की जमीन पर बने मकान को कब्जाने के लिए दो पक्ष आप...