कन्नौज, जनवरी 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पालिका ने शासन की मंशा के अनुरूप पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष जांच अभियान शुरू किया है। अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर नगर क्षेत्र के सभी हैंडपंपों तथा पाइपलाइन से आपूर्ति किए जा रहे पानी की प्रदूषण जांच की जा रही है। जलकल लिपिक अंकित दुबे ने बताया कि बहवलपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 और 13 में कुल 95 हैंडपंपों की जांच की गई। इनमें से अधिकांश हैंडपंपों में टीडीएस की मात्रा 400 से कम पाई गई, जो सुरक्षित सीमा में है। हालांकि, तीन हैंडपंपों में टीडीएस 500 से अधिक मिला, जिसके कारण इनका पानी खराब घोषित किया गया है। इसके अलावा, नगर पालिका की पाइपलाइन से प्रत्येक वार्ड में घरों तक पहुंचने वाले पेयजल की टीडीएस और क्लोरीन की मात्रा की भी जांच की जाएगी ताकि नागरिकों को शुद्ध...