प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भैसोना गांव निवासी नवाब अली का 16 वर्षीय पुत्र उजैफा शुक्रवार सुबह घर के सामने चाय पीने के बाद अपनी बहन से आपस में विवाद कर लिया। भाई दौड़ता हुआ कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। भाई के इस घटना को देखते ही छोटी बहन चिल्लाते हुए मां को जानकारी दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। दरवाजे को तोड़कर किशोर को फांसी के फंदे से लटका हुआ था। आसपास के लोग फंदे से उतर कर तुरंत उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आए। किशोर की हालत खराब होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि वहां पर उसकी हालत और नाजुक होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...