बदायूं, अगस्त 15 -- घर में छोटी बहन से खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के चलते एक युवती ने घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे पहले जिला अस्पताल, फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वहां की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने बहन से हुए विवाद के बाद कीटनाशक पीकर कमरे में जाकर लेट गई। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां बुधवार रात उसकी मृत्यु हो गई। कॉलेज प्रशासन ने वजीरगंज थाने को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिस...