गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर। राजघाट के बनकटी चक में बुधवार रात एक किशोरी ने नीम के पेड़ पर अपनी मां की साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार सुबह शव लटकता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उरवाने के बाद पीएम के लिए भेजवाया। पुलिस के मुताबिक, महराजगंज के खुरंदपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी जुगाली मौर्य की बेटी 16 साल की निशा अपने मां माया के साथ बनकटी चक में किराये पर मकान लेकर रहती थी। निशा की मां चौका-बर्तन करती थी जबकि निशा भी उसके साथ हाथ बंटाती थी। बुधवार की शाम को निशा का अपनी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वह अपना बिस्तर और मां की साड़ी लेकर छत पर चली गई। बगल में नीम के पेड़ की डाल में साड़ी का फंदा लगाकर लटक गई। निशान पांच बहनों में दूसरे नम्बर थी। बड़ी बहन की शादी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...