बांदा, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता मोबाइल पर मशगूल देख भाई ने बहन को फटकारा लगाई। मोबाइल छीनकर ले लिया और खेत चला गया। इससे क्षुब्ध बहन ने कमरा बंदकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। बबेरू कस्बा के मनोरथथोक निवासी 18 सीमा देवी पुत्री शिवप्रसाद प्रजापति शनिवार दोपहर मोबाइल देख रही थी। उसने खाना नहीं बनाया था। यह देख मां ने खाना बनाने के लिए का कहा तो अनसुना कर दिया। इसी बीच खेत से भाई शशिभूषण घर लौटा। बहन को मोबाइल में मशगूल देख तो कहा कि दोपहर का समय हो गया है। खाना नहीं बनाया, दिनभर मोबाइल देखती रहती हो। फटकार लगाते हुए मोबाइल छीनकर खेत ले गया। इससे नाराज सीमा ने कमरे का दरवाजा बंद करके जहर खा लिया। घरवालों ने कुंडी खटखटाई। लेकिन उसने दवाजा नहीं खोला। सूचना पर भाई शशिभूषण आननफानन घर पहुंचा। किसी तरह दरवाजा खुलवाया। बहन की हालत गंभीर दे...