हापुड़, जुलाई 8 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला प्रीत विहार में बहन के साथ मारपीट करने का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दंपती समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला प्रीत विहार निवासी बीना सैनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार की रात वह घर के बाहर कुत्ते को रोटी खिला रही थीं। इसी बीच टीटू मेहता, उसकी पत्नी सविता मेहता, पुत्र रितिक मेहता व पुत्री रितिका मेहता ने गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट कर दी। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने भाई रवि सैनी को दी थी। भाई ने मारपीट व गाली गलौज करने का आरोपी टीटू मेहता से विरोध किया था...