दिल्ली, दिसम्बर 24 -- दिल्ली में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां दो दोस्तों ने मिलकर एक युवक को ड्रग्स देकर मार डाला। दोनों ने युवक को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वो एक आरोपी की चचेरी बहन के साथ रिलेशनशिप में था। आरोपियों ने युवक की हत्या करने के बाद उसका शव उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में मुनक नहर में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है। अंकित दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला था। 18 नवंबर से अंकित लापता चल रहा था। 22 नवंबर को पीसीआर को एक कॉल आई और बताया गया कि हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक शव मिला। पुलिस ने तलाशी ली तो पता चला कि ये शव सदर बाजार के रहने वाले अंकित का है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वाम...