सिद्धार्थ, मई 3 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ। एक युवती आरोप लगा रही है कि शहर के एक स्थान पर लाकर उसकी बहने से देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है। आरोप है कि पुलिस सुन नहीं रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में युवती कह रही है कि उसे जानकारी मिली है कि शहर के एक घर में उसकी बहन है जिससे धंधा कराया जाता है। उसने 112 पर सूचना देकर पुलिस बुलाई लेकिन वह लोग भी बगैर कार्रवाई के वापस चले गए। आरोप लगाया कि पुलिस सुन नहीं रही है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...