लखनऊ, नवम्बर 16 -- दुबग्गा क्षेत्र के एक गांव में रेलवे लाइन पर मृत मिले युवक की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक के पिता ने बेटी से दुष्कर्म के आरोपी और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर लिखाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ट्रेन से कटकर मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुबग्गा इलाके के एक गांव के करीब शनिवार की रात रेलवे लाइन के किनारे मजदूर युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला था। युवक की मौत के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। मृतक के पिता ने आलोक उर्फ टार्चन व उसके दो-तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आलोक ने मृतक की नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में वह जेल भी गया था। आरोपी दुष्कर्म के मामले में सुलह के लिए धमकियां दे...