उरई, अक्टूबर 24 -- कदौरा। भाई दूज को बहन के यहां से टीका करा कर घर आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टककर मार दी। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो कर गिर पड़ा। राहगीर उसे सीएचसी ले कर आए जहां से उसे मेडिकल कालेज भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पथरेहटा निवासी अनिरुद्र 30 वर्ष पुत्र अजय पाल गुरुवार को जलालपुर अपनी बहन के यहाँ गया था और देर शाम को वापस गांव आ रहा था तभी थाना जलालपुर हमीरपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने टककर मार दी जिससे वो घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा। राहगीर उसे सीएचसी ले कर आए जहाँ डाक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई नीशू ने...