जहानाबाद, जुलाई 14 -- हल्ला सुन पहुंचे लोगों के सहयोग से एक आरोपित गिरफ्तार आभूषण और रुपये छीनने का भी आरोप, केस दर्ज जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर दरधा नदी से पहले टेंपो से उतारकर एक युवती के साथ छेड़खानी करने एवं विरोध करने पर उसके भाई को पीटकर घायल किए जाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक सचिन कुमार बभना का निवासी है। इस संबंध में युवती के पिता मसौढ़ी के कोडीहरा गांव के रहने वाले विनोद यादव के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में उन्होंने पुलिस को बताया है कि शनिवार की रात करीब नौ बजे उनका नाबालिग पुत्र शिवम कुमार और 20 वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी निमंत्रण में काको के बीबीपुर गांव में जा रही थी। दोनो भाई - बहन टेंपो पर सवार थे। जब टेंपो निजामुद्दीनपुर दरध...