संवाददाता, सितम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बहन का पीछा करने पर भाई ने विरोध किया तो पड़ोसी ने उसकी हत्या की कोशिश कर डाली। शहर के रामगढ़ताल इलाके के पथरा में सोमवार की रात में बीएससी के छात्र को दौड़ाकर गोलियां मारी गई थीं। पुलिस ने आरोपित पड़ोसी को उसके घर से दबोच लिया है। पूछताछ में पता चला कि उसने बिहार से अवैध पिस्टल खरीदी थी और फिर ऑनलाइन पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग लेकर फायरिंग की थी। पांच गोलियां मारने के बाद उसे लगा कि लड़की का भाई मर जाएगा। इसके बाद वह घर आ गया, ताकि पुलिस को संदेह न हो। केस दर्ज कर पुलिस ने पड़ोसी प्रशांत को पकड़ा तो उसने घटनास्थल के पास झाड़ी से घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद करा दी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपित प्रशांत, आजमगढ़ के कप्तानगंज क्षेत्र के...