हापुड़, अक्टूबर 12 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कुछ युवकों को बहन के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध महंगा पड़ गया। चार युवकों ने बाइक सवार तीन युवकों का रास्ता रोक लिया और उनके साथ लाठी-डंडों व लोहे के पंच से हमला कर दिया। इस मारपीट में एक युवक बेहोश हो गया। किसी प्रकार परिजनों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी तीन बहनें और दो भाई हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। जबकि एक बहन बीए की पढ़ाई कर रही है। छात्रा गांव से कुचेसर चौपला पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पैदल व साइकिल से आती-जाती है। कोचिंग सेंटर उसके गांव से करीब तीन किलोमीटर पड़ता है। गांव के अंकित, ...