लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, संवाददाता बीकेटी कोतवाली में शोहदों ने किशोरी से छेड़छाड़ की। बहन के साथ हुई घटना का पता चलने पर भाई ने विरोध किया। यह बात आरोपितों को नागवार गुजरी। 26 जनवरी को पीड़ित दूध खरीदने के लिए घर से निकला था, तभी दबंगों ने घेर कर हमाल बोल दिया। मारपीट करते हुए 25 हजार भी छीन लिए। पीड़ित की तहरीर पर बीकेटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। इटौंजा निवासी युवक के मुताबिक 25 जनवरी की शाम बहन शौच के लिए जा रही थी। तभी राज ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। घर लौटने के बाद किशोरी ने भाई को राज की हरकत के बारे में बताया। बहन के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध दर्ज कराने पर राज ने गाली गलौज की। पीड़ित के मुताबिक 26 जनवरी को वह दूध खरीदने के लिए घर से निकला था। चंद्रिका देवी मंदिर के रास्ते पर पहुंचते ही राज और उसके पांच दोस्त आ धमके। आरोपितों न...