संवाददाता, अगस्त 18 -- यूपी के बस्ती के सोनहा थाने की असनहरा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में बहन से छेड़खानी की घटना का विरोध जताने गए दो भाइयों की पिटाई कर दी गई। आरोप है कि एक भाई के हाथ की तीन उंगलियां भी काट दीं। प्रकरण दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस केस दर्ज कर दो लोगों से पूछताछ कर रही है। हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी पहले गांव और फिर चौकी पहुंचे। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गांव में पहुंचकर पूरी जानकारी ली। युवती के भाई ने तहरीर दी है कि उसकी बहन शनिवार की शाम चौराहे की तरफ गई थी। रास्ते में गांव के ही साहिल ने उसके साथ छेड़खानी की। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। छोटा भाई आरोपी के घर शिकायत करने गया। साहिल ने धारदा...