गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में सातवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़खानी का विरोध करना उसके पिता और भाई को भारी पड़ गया। आरोपित मनबढ़ों ने दोनों को रास्ते में घेरकर बुरी तरह मारपीट की। इससे भाई के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार ने गुलरिहा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 14 वर्षीय छात्रा कई महीनों से गांव के एक युवक की हरकतों का शिकार हो रही थी। आरोपित से परेशान होकर छह माह पहले छात्रा अपने माता-पिता और भाई के साथ गांव छोड़कर दूसरे गांव के पुराने मकान में रहने चली गई थी लेकिन मनचला वहां भी उन्हें परेशान करने पहुंच गया। कुछ दिन पहले छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया था, जिस पर आरोपित धमकी देकर चला गया था। सोमवार की सुबह छात्रा के पिता और भाई घर जा रहे थे तभी आरोपित युवक अपने घरवालों के सा...