बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- इलाहाबाद हाई कोर्ट में बतौर जज नियुक्त होने के बाद न्यायमूर्ति सत्यवीर सिंह अपनी बहन रामवती देवी से आशीर्वाद लेने उनके ससुराल नरसेना क्षेत्र के गांव बलरामपुर पहुंचे। बड़ी बहन रामवती देवी ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया और भाई को आशीर्वाद प्रदान किया। ग्रामीणों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। उनके भांजे दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद में 27 सितंबर को न्यायमूर्ति सत्यवीर सिंह को बतौर जज नियुक्ति मिली थी। इसके बाद वह पहली बार आशीर्वाद लेने घर पहुंचे हैं। न्यायमूर्ति सत्यवीर सिंह ने युवाओं को मोटिवेट कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जीवन में कितनी भी कठिनाई आए लेकिन अपने पथ से डगमगाना नहीं चाहिए। इस मौके पर खानपुर थाना प्रभारी और नरसेना ...