गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक बरामद लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की विकास कुंज कॉलोनी में बहन से अभद्रता करने पर युवक के पेट में गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक बरामद की गई है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की विकास कुंज कॉलोनी में रविवार शाम दो युवकों ने पड़ोस में रहने वाले कुनाल को घर से कुछ दूर स्थित मोबाइल की दुकान पर बुलाकर मारपीट की थी। मारपीट के बाद राहुल कुनाल के पेट में गोली मारकर साथी समेत फरार हो गया था। घायल के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विपिन, राहुल, अमन और अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की थी। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने दो दिन पहले एक आरोपी विपिन क...