संवाददाता, नवम्बर 25 -- यूपी के उन्नाव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गांधीनगर मोहल्ले में मंगलवार सुबह रसोई में गैस सिलेंडर फटने से एक महिला जिंदा जल गई। महिला जिस समय जली वह अपनी बहन से बात कर रही थी। गैस लीकेज की वजह से लगी आग में झुलस रही महिला के अंतिम शब्द थे, 'बहन मुझे बचा लो...मैं जल रही हूं।' तभी सिलेंडर धमाके के साथ फटा और घर धुएं से भर गया। गांधीनगर में रमा बाजपेई के मकान में सुभाष गुप्ता अपनी 37 साल की पत्नी खुशबू गुप्ता और 13 साल की बेटी शगुन के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह सुभाष ने बेटी को स्कूल छोड़ा और फिर वह सीताराम कॉलोनी स्थित अपनी डिस्पोजल की दुकान पर चले गए। खुशबू घर पर अकेले थी। उसने पोनी रोड झंडा चौराहा में रहने वाली बहन एकता गुप्ता को फोन मिलाया और किचन में खाना बनाने लगी। तभी लीकेज घरेलू गैस सिलेंड...