गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज कस्बा निवासी संपूर्णानंद वर्मा ने अपनी बहन और भांजों पर 30 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संपूर्णानंद वर्मा के अनुसार, उनकी बहन मनोरमा देवी (निवासी वेस्टर्न रोड, सराफा नगर, मूलगंज, कानपुर) तथा भांजे मनोज वर्मा, मोहित वर्मा और मंजीत वर्मा ने व्यावसायिक व शैक्षणिक कार्य के लिए उनसे 30 लाख रुपये मांगे थे। पीड़ित का कहना है कि 12 अगस्त 2017 से 19 सितंबर 2020 के बीच उन्होंने करीब 10 लाख रुपये बैंक के माध्यम से मंजीत वर्मा व मोहित वर्मा के खातों में भेजे, जबकि शेष लगभग 20 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में नगद दिए। आरोप है कि रुपये लौटाने का आश्वासन दिया गया। उनका व्यवसाय भी चल गया और मोहित वर्मा बी...