बदायूं, मई 15 -- हिंदू बहन-बेटियों एवं युवाओं को प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से मजबूत बनाया जायेगा। यह बात विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी की बैठक रखी गई। बैठक को बृज प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश कुमार ने संबोधित किया। बैठक में जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी एवं जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता ने बताया, 28 मई से 31 मई तक मातृशक्ति का वर्ग शाहजहांपुर में रहेगा। 31 में से सात जून तक दुर्गा वाहिनी का वर्ग भी शााहजहांपुर में ही संपन्न होगा। इसके अलावा बजरंग दल का वर्ग 24 मई से एक जून तक अलीगढ़ के छर्रा क्षेत्र में होगा। विहिप शिक्षा वर्ग 10 जून से 20 जून तक मुरादाबाद में संपन्न होगा। इसमें इन वर्गों में कार्यकर्ताओं को शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक रूप से निपुण किया जाता है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, विनय प्रताप सिंह, देवकीन...