सीकर, सितम्बर 21 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, बहन-बेटियों को बहलाने-फुसलाने वालों को ठीक कर दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा एक दिन के सीकर दौरे पर हैं। उन्होंने धर्म परिवर्तन बिल पर बोलते हुए महिलाओं और बहन-बेटियों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को चेताते हुए सख्त संदेश दिया। इसके अलावा नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को शपथ भी दिलाई, ताकि देश को विकसित किया जा सके। भजनलाल शर्मा ने कहा, विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन का जो बिल लेकर हम आए हैं, ये भी हमारे युवाओं में जोश भरने का काम करेगा। जो लोग धोखाधड़ी करके, बहला फुसलाकर हमारी बहन-बेटियों को अपने जाल में लेते थे, अब उनको भी हमने ठीक कर दिया है। हम धर्म परिवर्तन का बिल लेकर आए हैं, जिससे वो अब सलाखों के पीछे ही रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर...