शामली, नवम्बर 27 -- गुरुवार को ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ब्रहमण समाज के लोगों ने मध्यप्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों के प्रति की गई कथित अशोभनीय टिप्पणी का कड़ा विरोध किया। उन्होने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। गुरूवार को दिए ज्ञापन में ब्राह्मण समाज ने आरोप लगाया कि संतोष वर्मा द्वारा दिया गया बयान उनकी भद्दी मानसिकता को दर्शाता है, जिससे पूरे समाज में गहरा रोष व्याप्त है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि आईएस संतोष वर्मा पूर्व में भी विवादित गतिविधियों के चलते जेल जा चुके हैं। ऐसे व्यक्ति का किसी पद पर बने रहना समाज और देश दोनों के लिए घातक बताया गया है। समाज के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि स...